वीर संवत 2550, पौष सूद 9 से पौष वद 1, शुक्रवार, 19 जनवरी से शुक्रवार, 26 जनवरी, 2024

अध्यात्मतीर्थ है सुवर्णपुरी, जहां बरसे ज्ञान धनेरा...

वेशभूषा आयोजन

वेशभूषा आयोजन

वेशभूषा आयोजन (प्रतिष्ठा के पात्रों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये)

प्रतिष्ठा के आकर्षक आयोजन में दो मुख्य स्थानों पर नियोजित वेशभूषा की आवश्यकता होती है। पहला स्टेज अर्थात् रंगमंच के ऊपर और दूसरा कार्यकर्ताओं के लिये। श्री आदिनाथ भगवान की भक्ति से प्रेरित 17 सदस्यों की टीम और प्रतिष्ठा महोत्सव की अलग-अलग कमेटियों द्वारा निम्न संकलित कार्य की उत्साहपूर्वक सुनियोजित रीति से व्यवस्था की गयी।

  • 17 इन्द्र-इन्द्राणी की 4 दिन के लिये पोशाक और आभूषण ।
  • 19 राजा-रानियों की 4 दिन के लिये पोशाक और आभूषण ।
  • 8 अष्टकुमारी, 56 कुमारिकाओं की पोशाक और आभूषण ।
  • तपकल्याणक में लौकान्तिक देव, भूमिगोचर देव और विध्याधर राजाओं की पोशाक और आभूषण ।
  • 31 स्वाध्यायी देव-देवियों की पोशाक और आभूषण ।
  • समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्यों के लिये, प्रत्येक कल्याणक के प्रासंगिक कार्यक्रम के लिये पोशाक तथा आभूषण ।
  • कार्यकर्ताओं की पोशाक — 3 कुर्ता और 3 जैकेट प्रत्येक के लिये ।