वीर संवत 2550, पौष सूद 9 से पौष वद 1, शुक्रवार, 19 जनवरी से शुक्रवार, 26 जनवरी, 2024
अध्यात्मतीर्थ है सुवर्णपुरी, जहां बरसे ज्ञान धनेरा...
वीर संवत 2550, पौष सूद 9 से पौष वद 1, शुक्रवार, 19 जनवरी से शुक्रवार, 26 जनवरी, 2024
अध्यात्मतीर्थ है सुवर्णपुरी, जहां बरसे ज्ञान धनेरा...
क्रोमाशूट, 3D/2D मेपिंग तथा एनिमेशन के लिये प्रोफेशनल एजेन्सी की नियुक्ति की गयी थी। पंचकल्याणक का नाट्य रूपान्तर भव्य बने, यह कार्य टीम को सौंपा गया था। इस हेतु को सार्थक करने के लिये प्रत्येक इन्द्र-इन्द्राणी VFX Special Effects द्वारा स्क्रीन पर दर्शाये गये थे। पंचकल्याणक महोत्सव के प्रत्येक प्रसंग के अनुरूप क्रोमाशूट, 3D/2D मेपिंग तथा एनिमेशन द्वारा दृश्य बनाये गये थे। आदिपुराण के आधार पर 13 प्रसंग निश्चित करके, इन्द्र-इन्द्राणी के पात्रों का क्रोमाशूट फिल्म सिटी में प्रोफेशनल डायरेक्टरों से करवाया गया था। इस शूटिंग का पोस्ट प्रोडक्शन में उपयोग करके जीवन्त दृश्यों का सृजन किया गया। विशाल स्क्रीन पर दर्शाये गये इन दृश्यों की जीवन्तता से तादृश्य वातावरण सृजित हुआ।