वीर संवत 2550, पौष सूद 9 से पौष वद 1, शुक्रवार, 19 जनवरी से शुक्रवार, 26 जनवरी, 2024

अध्यात्मतीर्थ है सुवर्णपुरी, जहां बरसे ज्ञान धनेरा...

स्वास्थ्य (मेडिकल) सम्बन्धी व्यवस्था

स्वास्थ्य (मेडिकल) सम्बन्धी व्यवस्था

मेहमानों के लिये आवास, आवागमन और भोजनसहित की समस्त सुविधायें उपलब्ध हों इसका विशेष ध्यान दिया गया था। इसके साथ स्वास्थ्य आपदा की देखभाल प्रदान करने के लिये एक स्वास्थ्य समिति (Medical Committee) भी स्थापित की गयी थी, जिससे अधिक से अधिक लोग आरोग्य की समस्याओं को गौण करके प्रसंग में उपस्थित रह सकें। स्वास्थ्य समिति की टीम में विविध शाखाओं के कुल 23 मुमुक्षु डॉक्टरों ने सेवा प्रदान की थी। इसके अतिरिक्त 2 RMO डॉक्टर, 7 नर्सिंग स्टाफ, 3 वार्डबॉय और 3 एम्बुलेंस भी तैयार रखी गयी थीं। मुमुक्षुओं की सुलभता के लिये मण्डप में ही टैंट लगाया गया था और उसमें ऑक्सीजन, नैब्युलाईजेशन, ECG इत्यादि समस्त सुविधाओं के साथ 4 पेसेंट बैड थे। रोगियों को आवश्यक समस्त दवायें भी उपलब्ध थीं तथा ऐक्यूपंचर सेटअप भी उपलब्ध था। प्रतिष्ठा के दौरान रोगियों के छोटे-बड़े रोगों के लिये नि:शुल्क व्यवस्था प्रदान की गयी थी और समग्र महोत्सव के दौरान कोई अवांछनीय स्वास्थ्य सम्बन्धी घटना नहीं हुई थी।