वीर संवत 2550, पौष सूद 9 से पौष वद 1, शुक्रवार, 19 जनवरी से शुक्रवार, 26 जनवरी, 2024

अध्यात्मतीर्थ है सुवर्णपुरी, जहां बरसे ज्ञान धनेरा...

वित्तीय सेवायें

वित्तीय सेवायें

वित्तीय कमेटी में 10 सदस्यों की टीम बनायी गयी थी, जिनका कार्य प्रतिष्ठा की घोषणा के साथ शुरु हुआ था। मुमुक्षुओं द्वारा प्रतिष्ठा के निमित्त प्राप्त लाभ और विविध योजनाओं के अन्तर्गत घोषित होनेवाली दानराशि तथा मुमुक्षुओं की सुविधा के लिये होनेवाले व्यय, इस टीम के हस्तक थे। वित्तीय कमेटी तथा IT और डिजिटल सेवा कमेटी के साथ मिलकर डिजिटल पेमेन्ट की व्यवस्था मुमुक्षुओं की सुविधा के लिये की गयी थी, जिसका समग्र भारतवर्ष के मुमुक्षुओं ने भरपूर लाभ लिया। इस महोत्सव में सामान्यरूप से प्रतिष्ठा में प्राप्त लाभ के अतिरिक्त ‘श्री जम्बूद्वीप-बाहुबली जिनायतन प्रोजेक्ट चोरस फीट (स्क्वायर फीट) योजना’ नामक विशेष योजना देश-विदेश के साधर्मियों के लिये भी ट्रस्ट द्वारा घोषित की गयी थी। इस योजना को बहुत अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ था। जिसके अन्तर्गत भाग लेनेवाले लाभार्थियों में से मेजिक व्हिल (Magic Wheel) द्वारा निर्धारित 10 परिवारों को 2 जिनप्रतिमाओं की प्रतिष्ठा करने का लाभ प्रदान किया गया था।

प्रतिष्ठा के आयोजन के लिये बहुत अधिक नवीन सामग्री और सेवाओं की आवश्यकता रहती है। यह सामग्री और सेवायें प्रतिष्ठा के आयोजन में भाग लेनेवाली अलग-अलग कमेटियों के लिये आवश्यक होती है। वे कमेटियाँ यह सामग्री और सेवायें सरलता से प्राप्त कर सकें तथा खरीदी के लिये आवश्यक सहायता उन्हें प्राप्त रहे, तदर्थ एक टीम बनायी गयी थी। इस टीम ने योजनाबद्ध रीति से वह सामग्री और सेवायें अलग-अलग कमेटियों के साथ मिलकर प्राप्त की तथा एकाउन्ट्स कमेटी के साथ योग्य रीति से कार्य सम्पन्न किया।