वीर संवत 2550, पौष सूद 9 से पौष वद 1, शुक्रवार, 19 जनवरी से शुक्रवार, 26 जनवरी, 2024
अध्यात्मतीर्थ है सुवर्णपुरी, जहां बरसे ज्ञान धनेरा...
वीर संवत 2550, पौष सूद 9 से पौष वद 1, शुक्रवार, 19 जनवरी से शुक्रवार, 26 जनवरी, 2024
अध्यात्मतीर्थ है सुवर्णपुरी, जहां बरसे ज्ञान धनेरा...
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व तैयारीरूप से सोनगढ़ के कला प्रदर्शनी केन्द्र में सोने में सुगन्ध समान वरच्युअल रियालिटी के (VR) माध्यम से, मध्यलोक के जम्बूद्वीप तथा उसमें विराजमान समस्त अकृत्रिम जिनालयों की एक अत्यन्त सुन्दर और अद्वितीय रचना दर्शायी गयी। ऐसी रचना पहले कभी भी कहीं देखने में नहीं आयी थी और मुमुक्षुओं को सुदर्शनमेरु से जम्बूद्वीप की रचना कैसी है, उसका वर्णन साक्षात् देव विमान में यात्रा करते हों, इस प्रकार से किया गया था। इस अद्भुत दर्शनयात्रा करने के लिये इतने अधिक मुमुक्षुओं की संख्या हुई कि सबको समय देने के लिये बुकिंग करना पड़ा। जो इस अंक के प्रकाशन तक चालू है। यह VR देख के मुमुक्षु मानों शाश्वत् जिनालयों की साक्षात् यात्रा की हो, ऐसे अनुभव से अभिभूत होते हैं। तदुपरान्त प्रत्येक मुमुक्षु सुवर्णपुरी में होनेवाले पंचकल्याणक के प्रत्येक प्रसंग की जानकारी प्राप्त कर सके तदर्थ 350 से अधिक घोषणा के बैनर जगह-जगह लगाये गये थे तथा 250 से अधिक सोशल मीडिया द्वारा विध-विध घोषणायें की गयी थीं। इस प्रकार ट्रस्ट द्वारा श्री आदिनाथ दिगम्बर जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व हर्षोल्लासपूर्वक प्रतिष्ठा सम्बन्धी विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।