वीर संवत 2550, पौष सूद 9 से पौष वद 1, शुक्रवार, 19 जनवरी से शुक्रवार, 26 जनवरी, 2024

अध्यात्मतीर्थ है सुवर्णपुरी, जहां बरसे ज्ञान धनेरा...

स्टोल

स्टोल

आगंतुकों की सुविधा और उनके प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए एक हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई थी

जिनवाणी के प्रभाव से 6 स्टॉलें बनीं। निम्नलिखित ट्रस्टों और संस्थानों को इससे लाभ हुआ:

  • श्री दिगंबर जैन स्वाध्याय मंदिर ट्रस्ट, सोनगढ़
  • श्री कुंदकुंद-कहान पारमार्थिक ट्रस्ट, मुंबई
  • श्री कुंदकुंद-कहान श्राइन प्रोटेक्शन ट्रस्ट, मुंबई
  • संस्कार तीर्थ शाश्वत धाम, उदयपुर
  • सर्वोदय अहिंसा, जयपुर
  • अखिल भारतीय जैन युवा महासंघ, खैरागढ़
  • जिनवाणी संवर्धन केंद्र का प्रबंधन आचार्य कुंदकुंद जैन संस्कृति केंद्र, पोन्नूर द्वारा किया जाता है
  • कहाँ शिशु विहार, सोनगढ़
  • गरजतो ज्ञानयक आध्यात्मिक ट्रस्ट, मुंबई (10) जिनदेश फाउंडेशन
  • जैन इंग्लिश एजुकेशनल वैल्यू (जेईईवी), मुंबई
  • सतपथ फाउंडेशन, नागपुर
  • राज धातुएँ – जिनमंदिर सामग्री
  • 6 स्टॉलों पर कम्प्यूटरीकृत हेल्प डेस्क, 2 स्टॉलों पर आवास, सुरक्षा आदि की व्यवस्था के साथ त्वरित एवं आसान पंजीकरण के लिए लेखा-जोखा रखा गया है।