19 January, 2024
वेत्रगी सर्वज्ञ भगवंत, श्रीमद् भागवत कुंदकुंद आचार्य आदि सर्व आचार्य, जिनमार्ग के गुप्त प्रवर्तक, परम उद्धारक, पूज्य गुरुदेवश्री कांजीस्वामी एवं धर्मरत्न भगवती, पूज्य बहिनश्री चंपाबहन की पावन परंपरा में उनकी साधनाभूमि सोनगढ़ सुवर्णपुरी मध्य के तत्वावधान में नवनिर्मित बुडद्वीप के शास्वत जिनबिम्बो जनवरी 2024 के बाहुबलिन्द्र भगवान एवं जन पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव को परिभाषित किया गया है। उस के साथ 26-01-2024 को श्री बाहुबली मुनीन्द्र भगवान के महामस्तक अभिषेक का कार्यक्रम है।
सोनगढ़ स्वाध्याय मंदिर ट्रस्ट एवं प्रतिष्ठा समिति इस भगीरथ कार्य को बड़े परिश्रम से आयोजित कर रही है।
प्रतिष्ठा महोत्सव की सफलता एवं समुचित प्रबंधन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा।
इस महामंगल प्रतिष्ठा महोत्सव में हमारे लिए तन-मन-धन समर्पित करने का स्वर्ण युग आ गया है। जो भाई-बहन तथा युवा मित्र अपने कौशल के अनुसार स्वयंसेवक के रूप में शामिल होना चाहते हैं, वे दिए गए गूगल फॉर्म के QR कोड को स्कैन करें और पर्याप्त विवरण भरकर सबमिट करें।
લી,
श्री दिगम्बर जैन स्वाध्याय मंदिर ट्रस्ट, सोनगढ
महामंगल पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति